
मनोज सैनी
चलती बाइक पर रोमांस करना एक प्रेमी जोड़े को भारी पड़ गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चला रहे इश्कजादे पर कुल ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोक दिया है।
सोशल मीडिया पर लगभग 20 सेकंड के वायरल हुए एक वीडियो में चलती बाइक पर जिसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके सामने युवती उससे लिपटी हुई बैठी है। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।
वायरल हुए वीडियो ने पुलिस और प्रशासन का ध्यान अपनी और खींचा, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक पर कुल ₹53,500 का भारी-भरकम चालान ठोक दिया है। जांच में सामने आया कि चालक ने बिना हेलमेट बाइक चलाने, यातायात नियमों की अनदेखी, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे कई नियमों का उल्लंघन किया।
नोएडा पुलिस अब बाइक चालक और वीडियो में दिख रही युवती की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं और कानून के खिलाफ हैं।
More Stories
भीम आर्मी नेता तेज प्रताप सैनी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला, हमले में बाल बाल बचे तेज प्रताप।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।