सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मंगलवार को ज्वालापुर के उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में क्रिसमस डे, वीर बाल दिवस, तुलसी पूजन एवं भारत रत्न मदन मोहन मालवीय जयंती का समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान जूनियर एवं सीनियर दोनों ही विंग के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
[yotuwp type=”videos” id=”NIT5C7U2J8Q” ]
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शैलजा शर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती गौतम एवं खान मैंम द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात कक्षा 9 व 7 के बच्चों ने अपने भाषण द्वारा वीर बालक, दिवस एवं तुलसी दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्नू ने अपने नृत्य व फैंसी ड्रेस के माध्यम से सांता क्लॉस, वीर बालक जोरावीर सिंह फतेह सिंह, गुरु गोबिंद सिंह, तुलसी माता के किरदारों की झलकियो द्वारा सभी दर्शकों का मन मोह लिया जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम द्वारा सभी को दोनों पर्वों की अनंत शुभकामना देते हुए उन्हें धार्मिक सदभावना बनाए रखने का संदेश दिया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शैलजा शर्मा प्रधानाध्यापिका आरती गौतम, खान मैंम, उप-प्रधानाध्यापिका बबीता शर्मा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
More Stories
दीपिका सहित कई पार्षद पद के दावेदारों ने दिया आवेदन पत्र। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह: शर्मा
श्रीमती शशी झा बनी जनपदीय ब्राह्मण सभा हरिद्वार शाखा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोनीत होने पर सदस्यों ने दी बधाई।
कॉरिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ: शिवमूर्ति चौक पर संपन्न हुआ हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण। हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिकता से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं: अरविन्द शर्मा