Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अवैध पशु कटान की सूचना पर कस्सावान पुलिया के निकट और पुलिस और निगम की टीम ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के मोहल्ला कस्सावान स्थित चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास गली में अवैध पशु कटान की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा बिना देरी के मौके पर पहुंच कर 5 अभियुक्तों को लगभग 800 किलो मांस व पशु काटने के उपकरण के साथ धर दबोचा गया।

बरामद मांस में से 02 प्लास्टिक के डिब्बो में नमक डालकर मौके पर मांस का नमूना लिया गया। शेष बरामदा मास को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 291/2024 धारा 429 आईपीसी 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों आसिफ पुत्र बुद्धू, इकराम पुत्र नत्थू, गुलशनोवर पुत्र निसार, सोनू कुरेशी पुत्र घसीटा, सबरूर पुत्र गफ्फार समस्त निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार प्रमुख है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार,,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, प्रभारी चौकी रेल उप वीरेंद्र नेग, उप निरीक्षक विकास रावत, का0 हसलवीर, राजेश बिष्ट, अमित गौड, कर्म चौहान और नगर निगम से सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सुपरवाइजर, अरुण उर्फ बंटी राजेश और अजय साथ थे।

Share
error: Content is protected !!