
मनोज सैनी
हरिद्वार। यात्रा सीजन व वीकेंड पर बढ़ रहे यातायात को व्यवस्थित करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में यातायात पुलिस व सीपीयू द्वारा 24 मार्च से “No Parking” अभियान चलाया जाएगा।
हरिद्वार पुलिस हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत करती है साथ ही यात्रियों व स्थानीय जनता से अपील करती है कि अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंगों में ही पार्क करें।
हरिद्वार पुलिस द्वारा सड़क किनारे या नो पार्किंग में खड़े किए वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर टोइंग, क्लैंपिंग, ऑनलाइन चालान, RLVD व एमवी एक्ट के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।