
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला अधिकारी हरिद्वार को कतिपय सूत्रों से सूचना मिली कि कांगड़ी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर विक्रेता/अनुज्ञापी द्वारा अनाधिकृत स्रोतों से माल प्राप्त कर विक्रय किया जा रहा है। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह द्वारा तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार हरिद्वार द्वारा आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान के साथ औचक निरीक्षण किये जाने पर कुल 31 पेटी विदेशी मदिरा की एफ. एल. 36/ बिक्री पास विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये, इसलिए मौके पर ही उक्त माल को विक्रय हेतु प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गयी।
जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की उक्त कार्यवाही से मदिरा विक्रेताओं/ अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा रहा। तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी जिलाधिकारी हारेदार महोदय के दिशा-निर्देशन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण किये जाते रहेंगे। निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिद्वार रमेशचन्द व लव शर्मा प्रधान आबकारी सहायक उपस्थित रहे।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।