Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बेकाबू डंपर ने 3 कारों को रौंद डाला, 2 की मौके पर मौत।

मनोज सैनी

देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उस समय मौत का तांडव देखने को मिला, जब एक डंपर के ब्रेक फेल हुए तो आगे चल रही तीन गाड़ियों को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सोमवार सुबह की है जब हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बेकाबू डंपर डंपर (यूके 18 सीए 6636) ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद यह खंभे से टकरा गया। बेकाबू डंपर की चपेट में आने से 2 कारें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और एक वाहन (यूके 07 एएफ 2506 यूके 07) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कार में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और मोर्चरी में भिजवाया गया। मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

टोल प्लाजा पर पहले से ही लगने वाला जाम इस हादसे का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस भीषण हादसे के बाद टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share
error: Content is protected !!