Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मेरठ की मुस्कान जैसी निकली एक और दुल्हन, शादी के 15 दिन बाद मुंह दिखाई में मिली रकम से प्रेमी को सुपारी देकर कराई पति की हत्या।

ब्यूरो

मेरठ की मुस्कान की तरह अब औरैया में भी दुल्हन प्रगति ने शादी के 15 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर खूनी खेल खेलते हुए मुंह दिखाई में मिली एक लाख की रकम से अपने प्रेमी को सुपारी के लिए 2 लाख रुपये देकर हत्या करवा दी। इतना ही नहीं वह हत्यारों को पति की लोकेशन भेजती रही। सोमवार को पुलिस ने इस वारदात का चौंकाने वाला खुलासा किया.पुलिस ने सोमवार को ही आरोपी प्रगति यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उसके प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू और सुपारी किलर रामजी नागर को भी पकड़ लिया। प्रगति ने शादी के बाद से ही पति की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। वह 5 दिन ही ससुराल में रही। इसके बाद मायके आ गई थी। बाद में पति की मौत पर ही ससुराल पहुंची।

 

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। साजिश में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे, 4 कारतूस के अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा गांव निवासी दिलीप यादव (24) की शादी 5 मार्च को औरैया की फफूंद इलाके की सिहापुर गांव की रहने वाली प्रगति से हुई थी। दिलीप मौजूदा समय में औरैया के दिबियापुर इलाके में ही रह रहा था. उसकी एसएस यादव क्रेन सर्विस नाम से दुकान थी। वह कन्नौज में हाइड्रा क्रेन का काम करता था। 19 मार्च को वह काम से घर लौट रहा था। इस दौरान सहार थाना क्षेत्र के एक होटल पर रुका। इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक पहुंचे। हाइड्रा की मदद से खाई में गिरी कार को निकालने के बहाने दिलीप को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद दिलीप घर नहीं लौटा। होटल से करीब 7 किलोमीटर दूर औरैया जिले के पलिया गांव के पास वह गंभीर हालत में मिला। वह खून से लथपथ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि 315 बोर के तमंचे से उसके सिर में गोली मारी गई थी।

एसपी ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया था. पुलिस ने 7 किमी एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इसमें दिलीप बाइक सवारों के साथ जाता नजर आया। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की। इसके बाद मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रामजी नागर और अनुराग उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया। उनकी मोबाइल की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पुलिस पता चला कि अनुराग और प्रगति के बीच पिछले 4 साल से प्रेम संबंध थे। औरैया पुलिस को वह चैटिंग भी मिल गई, जिसमें अनुराग और प्रगति ने दिलीप की हत्या को लेकर बात की थी। पुलिस के मुताबिक प्रगति अपने प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी। परिवार वालों के कहने पर उसने दिलीप से शादी तो कर ली, लेकिन प्रेमी को भूलना उसके लिए आसान नहीं था। उसके बाद दोनों ने दिलीप को रास्ते हटाने की साजिश रची। दोनों दिलीप को रास्ते से हटाकर उसके करोड़ों की संपत्ति से ऐश करना चाहते थे।
प्रगति शादी से खुश नहीं थी। लिहाजा उसने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।उसने मुंह दिखाई में मिले रुपये और जेवर से एक लाख रुपये जुटाए। इसके बाद इसे अनुराग को दे दिए। अनुराग ने रामजी नागर को 2 लाख रुपये में दिलीप की हत्या की सुपारी दी। हत्या से पहले एक लाख रुपये एडवांस दिए गए। बाकी की रकम बाद में दी जानी थी।

प्रगति अपने पति की हत्या कराने के लिए इस कदर आमादा थी वह लगातार पति के लोकेशन आरोपियों को भेज रही थी। इसी की वजह से आरोपी आसानी से दिलीप तक पहुंच गए। इसके बाद बहाने से उसे ले जाकर बंबा के पास ले जाकर उसके सिर में गोली मार दी। वारदात के दौरान प्रगति मायके में ही थी। इसके बाद पति की मौत की सूचना मिलने पर वह लोगों को धोखा देने के लिए ससुराल पहुंची थी। पुलिस ने उसे यहां से गिरफ्तार कर लिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!