
वासु राजपूत
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के जमालपुर कला क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का माना जा रहा है। दंपति में संतान न होने को लेकर अक्सर विवाद होता था। सीओ को सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले पेशे से ई रिक्शा चालक ऋषि कुमार निवासी वसंतकुंज जमालपुर कला फंदे से झूल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सामने आया कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। कई बार खटखटाना पर भी अंदर से जब कोई नहीं निकला तब पुलिस जैसे-तैसे छत पर पहुंची। कपड़े सुखाने के लिए बांधने वाली तार के लिए लगाए गए लोहे एंगल से रस्सी के फंदे के सहारे ऋषि कुमार का शव झूल रहा था। तुरंत शव को नीचे उतार लिया गया। पुलिस जब नीचे घर में दाखिल हुई तब हैरान रह गई बेड पर पत्नी वर्षा का भी खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था, जिसके सर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे। सीओ सिटी ने बताया कि घटनास्थल से प्रतीत हो रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की है, फिर खुद भी फांसी लगा ली। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया की पत्नी ने अपनी परिचित एक महिला को सोमवार देर रात फोन कॉल कर उसके घर आने की बात कही थी लेकिन फिर वह उसके घर नहीं पहुंची। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। सामने आया कि संतान को लेकर दंपति के बीच विवाद होता था। दोनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।