Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भूपतवाला स्थित होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को दबोचा, होटल संचालक फरार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा दिन दुनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और हरिद्वार पुलिस द्वारा सेक्स रैकेटों का भंडाफोड किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और हरिद्वार पुलिस ने एक होटल में औचक छापेमारी करते हुए जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 03 महिला और 02 पुरुष को दबोचते हुए मौके से भारी मात्रा में नगदी व आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद की है, जबकि होटल संचालक फरार हो गया है। जांच में मालूम चला कि फोन पर डील होती थी और जिस्मफरोशी के लिए अन्य राज्यों से लड़कियां सप्लाई होती थी।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सैक्स रैकेट पकड़ने के बाद मिली एक और सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम  ने आज सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 03 महिलाओं और 02 पुरुष आजाद पुत्र मिथिलेश, लव कुश पुत्र अनिल कुमार को दबोच लिया। जबकि गौरव राजपूत निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश फरार हो गया। जांच में पाया गया कि होटल संचालक द्वारा उक्त होटल लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील होती थी व महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था।

संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त रहने के चलते उसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में है।पुलिस ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Share
error: Content is protected !!