मनोज सैनी
हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पथरी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरी पर वादी द्वारा सूचना दी कि ग्राम झाबरी निवासी मोनू पुत्र घनश्याम द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर उसके साथ पिछले काफ़ी समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 593/25 धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण नाबालिक बालिका से सम्बधित होने के कारण एसएसपी हरिद्वार द्वारा शीघ्र अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा 24 घण्टो के अंदर ही भट्टा तिराहा पथरी के पास से अभियुक्त मोनू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम झाबरी थाना पथरी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को अन्तर्गत धारा 64(2)(ड़)/65( 1) BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया।

More Stories
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा हुई संपन्न, जल ग्रहण कर छठ व्रतियों ने किया व्रत का पारण।
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 3 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल।।
डीएम का जनसुनवाई कार्यक्रम: 84 समस्याएं से मौके पर 33 का मौके पर किया निस्तारण। जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।