Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्व विधायक और अपने सिद्धांत और धर्मनिरपेक्ष विचार धारा के सशक्त हस्ताक्षर रहे स्व0 श्री अम्बरीष कुमार जी के जीवन पर आधारित “अम्बरीष कुमार, संघर्ष ही आधार” पुस्तक का विमोचन समारोह आज आर्य नगर चौक स्थित शुभारंभ बेंकेट हाल में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विनोद अग्निहोत्री ने कहा अम्बरीष कुमार एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें किसान, मजदूर, गांव ,गरीब के विषयों पर गहरी समझ थी। गांधी, नेहरू, अम्बेडकर, मौलाना आजाद जी के जीवन का उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन में दर्शन देखने को मिलता था।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार और मेरा 50 वर्ष का साथ रहा। हमने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सफाई मजदूरों, रिक्शा चालक, लकड़ी मजदूरों की लड़ाई के संघर्ष के साथ की। आज भी हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक अनंत मित्तल ने कहा इस पुस्तक में उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर पहलुओं को छूने की हमने हर संभव कोशिश की है।कार्यक्रम का संचालन अमन गर्ग ने किया।

इस मौके पर प्रियम्वदा, डा.प्रतिमा कुमार,भव्य, सोमप्रकाश , अश्वनी, मुकुल जोशी, वरुण बालियान, सोम त्यागी, पार्षद राजीव भार्गव, वीना शास्त्री, इसरार सलमानी,अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर यादव, रियाज अंसारी,नईम कुरैशी, संतोष चौहान, इरफान अंसारी, सत्यनारायण सचान, पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, संतोष मित्तल,महेश दास , संजीव नैय्यर, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, रवि कुमार लड्डू, विजय प्रजापति, राजेंद्र चुटेला, राजेंद्र भारद्वाज, नरेश चनयाना, सुरेंद्र तेश्वर, नीरज मंगल, छम्मा ठेकेदार, अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, विनोद वर्मा, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, क्षेतपाल चौहान, बलराम कड़क, यागिक वर्मा, आदेश त्यागी, पवन शर्मा, विशाल सिखोला, अज्जू खान, जाशिद अंसारी, धनीराम शर्मा, नितिन तेश्वर, प्रशांत शर्मा, अवधेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हांडा, राव अहमद, इदरीश, राजेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!