
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सैनी जी ने कहा कि 13 अप्रैल बैसाखी के दिन हम अपने जलियांवाला बाग के हजारों शहीदों को शत-शत नमन करते हैं। ऐसे ही हजारों- लाखों शहीदों की बदौलत आज यह देश आजाद हुआ है लेकिन बड़ा अफसोस होता है जब कंगना रनौत जैसी कोई नेत्री /अभिनेत्री टीवी चैनल पर बड़ी बेशर्मी के साथ यह कहती है कि 1947 में हमको आज़ादी भीख में मिली थी। उससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब सरकार चलाने वाले तथाकथित राष्ट्रवादी नेता ऐसे लोगों को पद्मश्री भी देते हैं और लोकसभा चुनाव में अपना टिकट भी देते हैं। ऐसा करना हमारे देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का खुलेआम अपमान है। यह ऐसे लोगों के दोगले पन को भी उजागर करता है।
वन्देमातरम
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।