Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सहायक अध्यापक भर्ती में डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी दिया जाए मौका, प्रशिक्षुओं ने उठाई दस दिन बाद प्रशिक्षण पूरा होने पर भर्ती शुरू करने की मांग।

प्रदेश के प्रशिक्षुओं के अभिभावक एससीईआरटी और निदेशालय में लगाएंगे गुहार

ब्यूरो

हरिद्वार। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के सहायक अध्यापकों की भर्ती जल्द शुरू करने के निर्देश पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, प्रदेश में दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएलएड धारकों ने डिप्लोमा मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। इसमें प्रशिक्षुओं के अभिभावक भी कूद पड़े हैं। वो आज बृहस्पतिवार को एससीआरईटी और निदेशालय देहरादून में जाकर अफसरों से गुहार भी लगाएंगे।
हाल ही में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की ओर से शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापकों भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। निदेशालय की ओर से भी इस संबंध में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए लेकिन, इससे प्रदेश के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो वर्षीय डिप्लोमा कर रहे प्रदेश के लगभग पांच सौ डीएलएड प्रशिक्षुओं के अरमानों पर पानी फिर जाएगा, क्योंकि, अगर इसी महीने भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई तो उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा, जबकि, उनके प्रशिक्षण के चतुर्थ सेमेस्टर को पूरा होने में महज दस दिन का समय शेष है, इसलिए प्रशिक्षु दस दिन बाद पूरे हो रहे दो वर्षीय प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं। कहना है कि उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली जाए तो उन्हें भी इसमें शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।
बृहस्पतिवार को प्रदेश भर के प्रशिक्षुओं के अभिभावकों की ओर से मांग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) और निदेशालय के अधिकारियों से मिलेंगे। इनसे भर्ती को अपने बच्चों के प्रशिक्षण के बाद भर्ती शुरू करने की मांग की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!