
मनोज सैनी
हरिद्वार। घर से ऋषिकेश जाने की बात कह कर निकले जगजीतपुर निवासी 19 वर्षीय रक्षित वालिया का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। चार दिन पूर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का पौत्र रक्षित वालिया पुत्र अमित वालिया निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर कनखल ऋषिकेश जाने की बात की कहकर घर से निकला था। देर रात तक भी उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सभी जगह तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगायी है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि रक्षित की तलाश में पूरा परिवार भटक रहा है। सभी उसकी कुशलता को लेकर चिंतित हैं। बेटे के इंतजार में मां दरवाजे पर टकटकी लगाए हुए है। पूरा परिवार मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। कनखल पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। रक्षित वालिया के पिता अमित वालिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षित वालिया से घर लौटने की मार्मिक अपील की है। अमित वालिया ने कहाकि रक्षित वालिया की मां का बुरा हाल है। पुत्र के इंतजार में उसके आंसू भी नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार परेशान है। अमित वालिया ने कहा कि यदि रक्षित का कुछ पता चले तो मोबाइल नंबर 9837135028 /8475024071 पर अवश्य दें। कनखल पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं। थाना कनखल प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि रक्षित वालिया की तलाश की जा रही है। जांच पड़ताल जारी है। शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।