
मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी होली पर्व एवं लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत क्रिटीकल व वर्नेवल मतदान केन्द्रो की संवेदनशीलता कम करने तथा सामाजिक वातावरण सामान्य बनाये रखने के उदेश्य से सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से कोतवाली नगर पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार के खड़ खड़ी क्षेत्र आदि में सत्यापन की कार्यवाही की गयी है जिसमे जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो का सत्यापन नही किए जाने पर 25 चालान करते हुए 2,50,000/रूपये माननीय न्यायालय से जुर्माना किया गया।
सत्यापन अभियान में सीमा सुरक्षा बल के 50 जवानों के साथ उ0नि0 विक्रम सिह, उ0नि0 नरेन्द्र सिह रावत, उ0नि0 सजीत कण्डारी, अ0उ0नि0 अरविन्द, अ0उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 मन्विन्दर, कुशपाल, हरवीर, सन्दीप रावत शामिल हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।