
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दूल्हे का पता नहीं लेकिन बारता को दूल्हे के स्वागत करने के लिया बुला लिया। जी हां लोकसभा चुनाव 2024 हेतु हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस आलाकमान ने अभी किसी भी आधिकारिक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल शनिवार को 11 बजे नारसन बॉर्डर पर बुला लिया है, जहां प्रत्याशी का स्वागत करते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हरिद्वार क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें वीरेंद्र रावत का जिक्र नहीं है। हालांकि इसको पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भ्रमण कार्यक्रम का नाम दिया गया है। इससे एक बार फिर प्रत्याशी को लेकर संशय की स्थिति बन गई। क्या हरीश रावत प्रत्याशी होंगे या फिर वीरेंद्र रावत प्रत्याशी होंगे।
More Stories
एसएसपी कार्यालय पर मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, कांग्रेसियों ने रास्ते में ही किया मौन सत्याग्रह।
फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी।
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।