Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।

मेजर भूटियानी को वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरो व अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी को मेजर पद पर प्रोन्नत किया गया है। कैप्टन भूटियानी को 31वीं एन0सी0सी0 बटालियन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र ने पाइपिंग सैरेमनी कर मेजर पद प्रदान किया। विदित हो कि मेजर भूटियानी गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में विगत 17 वर्षों से एन0सी0सी0 प्रभार के दायित्वों का कुशल संचालन कर रहे हैं। मेजर पद पर प्रोन्नत होने पर मेजर भूटियानी ने कहा कि इसका श्रेय वह समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स वविश्वविद्यालय प्रशासन तथा 31वीं बटालियन के पदाधिकारियों को देते हैं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को निर्देशित करने के साथ-साथ कैडेट्स की प्रतिभा के चलते ही यूनिट गौरवान्वित होती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समविश्वविद्यालय के 05 कैडेट्स अग्निवीर योजना के अन्तर्गतभारतीय सेना में विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं विगत वर्ष में तीन कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेजर भूटियानी ने बताया कि अपनी प्रतिभा व ऊर्जा के चलते इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के तीन कैडेट्स 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में प्रतिभाग करेंगे। वहीं एन0सी0सी0 के कजाकिस्तान में हुए यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में एन0सी0सी0 कैडेट्स आदित्य मेहरवाल ने प्रतिभाग कर देश व विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। मेजर भूटियानी को इस अवसर पर 31वीं एन0सी0सी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र, समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0, कुलसचिव प्रो0सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सुबेदार मेजर मनबहादुर, ट्रेनिंग जे0सी0ओ0 सुनील, सिविल स्टाफ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट शशिकान्त धीमान, सीनियर अण्डर आफिसर वैभव कुमार,प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, डा0 पंकज कौशिक,हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, शशिकान्त शर्मा, वीरेन्द्र पटवाल, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share
error: Content is protected !!