
हर्ष सैनी
बहादराबाद। प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को बहादराबाद स्थित गाबा कॉम्प्लेक्स में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथिग्राम प्रधान बहादराबाद नीरज चौहान एवं पूर्व महामंत्री प्रेस क्लब बहादराबाद विनय सैनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथि नीरज चौहान ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली हमारे जीवन में रंगों की बहार लेकर आती है। होली का त्यौहार हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ने की सीख देता है।विशिष्ट अतिथि विनय सैनी ने कहा होली का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। सभी को होली का पर्व खुशहाली से मनाना चहिए। ओर उन्होंने होली मिलन की शुभकामनाएं देते हुए प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के इस कार्यक्रम का स्वागत किया। कहा कि समाज की उन्नति में मीडिया की भूमिका अहम होती है। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल शीर्षवाल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है आपस मे प्रेम भाव बढ़ाने का त्योहार है इस त्योहार को मिल जुलकर मनाना चाहिए इस दौरान महामंत्री तनवीर अली, कोषाध्यक्ष विकास सैनी संयोजक करण सिंह चौहान, इंतजार रज़ा, सद्दाम, शहजाद, महिपाल शर्मा, राजीव शास्त्री आदि शामिल रहे।
More Stories
कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने वैभव सिसोदिया को संपत्ति की चाबी सौंप दिलाया कब्जा।
विधानसभा-2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस। जिलाधिकारी से मिल मतदाता सूची के भौतिक/स्थलीय सत्यापन की मांग। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर करेगी बीएलए की नियुक्ति।
प्रयागराज कुंभ में उत्तराखंड के कई लोग लापता! वरिष्ठ पत्रकार ने मुख्यमंत्री धामी से लापता लोगों को ढूंढने की लगाई गुहार।