Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सतीश, धर्मेंद्र और अनिल को मिली जाट महासभा की नई कार्यकारिणी चुनने की जिम्मेदारी।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार हरिद्वार में जल्द जाट महासभा, हरिद्वार के चुनाव होने जा रहे हैं। जमालपुर में यशपाल सिंह के आवास पर हुई आम सभा की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चौधरी, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार अनिल भास्कर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष देवपाल राठी और महासचिव देवेंद्र कुंडू द्वारा जमालपुर में महासभा की आम बैठक बुलाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष देवपाल राठी द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चौधरी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार अनिल भास्कर को चुनाव अधिकारी बनाने के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसमें बैठक में मौजूद समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।

इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सतीश चौधरी ने कहा कि समाज के लोगों ने जो  जिम्मेदारी हमें दी है उसे अपनी टीम के साथ पारदर्शी चुनाव कराकर नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा, जल्दी चुनावी कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री आशु चौधरी, डॉ विक्रम, पिंटू प्रधान, यशपाल सिंह, शिव कुमार चौधरी,गोल्डी, हरेंद्र चौधरी, हरेंद्र प्रधान, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!