Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्रीमद् भागवत कथा: छठवें दिन भागवत आचार्य पं ब्रह्मरात हरितोष ने भक्तों को कराया माखन चोरी लीला एवं गोवर्धन पूजा लीला का श्रवण।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री सर्वेश्वर महादेव समिति मोहल्ला लक्कडहारान ज्वालापुर की और से फाल्गुन माह शिवरात्री के पावन अवसर पर रामलीला मैदान ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन सोमवार को व्यास पीठ पर सुशोभित भागवताचार्य पं0 ब्रह्मरात हरितोष (एकलव्य) ने भागवत कथा में माखन चोरी लीला, श्री कृष्ण बाल लीला व श्री गोवर्धन पूजन की लीला का विस्तार से वर्णन किया।
पं0 ब्रह्मरात जी ने कहा कि अपने बच्चों को 15 वर्ष तक माता पिता जो संस्कार देते है वही संस्कार बच्चों में आते है। साथ ही व्यास जी ने मित्रता का महत्व एवं परम मित्र के लक्षण इत्यादी भी बताए। श्री धाम वृंदावन की महिमा एवं श्री गोवर्धन जी की महिमा बताई।


इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला के बाद गोवर्धन भगवान का विधिवत पूजन कर भगवान को छप्पन भोग लगाएं गये और माखन मिश्री व श्रीखंड का प्रसाद भगतो में वितरित किया गया। वहीं कथा में आरती से पूर्व श्री सर्वेश्वर महादेव समिति की और से कथा में पधारे अतिथि तन्मय वशिष्ठ (महामंत्री श्री गंगा सभा रजि० हरिद्वार), संजय पालीवाल पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेस, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कीर्तिपाल, देवेन्द्र पटुवर, विजेंद्र पालीवाल संस्थापक विद्या विहार ऐकैडमी स्कूल, सचिन शर्मा (प्रधान टाइम्स), अभय त्रिपाठी, वासु शिवपुरी नितिन शर्मा, मोहनलाल जादूगर, श्रीकांत पंडा, दिनेश प्रधान, रोबिन प्रधान, विधु सरायवाले, गौरव अरोड़ा, गीतेश अनेजा, तरित्र श्रीकुंज, आलोक अरोरा, मनीष बत्रा का मंच पर पटका पहनाकर वा सर्वेश्वर महादेव जी का स्मृति चिन्ह व प्रसाद देकर सम्मान किया गया।

आयोजक समिति के अध्यक्ष नवीन सिखौला , महामंत्री शशांक सिखौला, सचिव विशाल सिखौला,उपाध्यक्ष शिवांश सिखौला, उपमहामंत्री विनीत , कोषाध्यक्ष तुषार सिखौला,स्वागत मंत्री पुलकित सिखौला , प्रबन्धक उदित सिखौला एवं संरक्षक मंडल के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!