
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट कर हरिद्वार की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने जिलाधिकारी को बताया कि कुंभ 2021 में करोड़ों की लागत से बने आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है जिससे शहरवासियों के लिए सुबह शाम की सैर करना भी दूभर हो गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मोर्चरी में शवों से दुर्गंध के कारण जिला चिकित्सालय में खड़ा होना भी दूभर हो गया है, जिसमें सुधार करना बेहद जरूरी है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान ने कहा कि हरिद्वार शहर में सूखे नशे ने पूरे शहर को गिरफ्त में लिया हुआ है, जिस पर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही कर ऐसे समाज और युवा विरोधी तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी के कारण शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को स्थानीय निवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल चिकित्सको की तैनाती की जाए।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि बरसात पूर्व सूरज कुंड की ओर से आने वाले बेलदेई नाले से आने वाली सिल्ट से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस नलिनी दीक्षित, हिमांशु राजपूत उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।