
भाजपा राज में प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों की बाढ़: अमन गर्ग
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कांग्रेस ने भाजपा नेत्री द्वारा नाबालिग बेटी का सामूहिक दुष्कर्म कराने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली और चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा के राज में प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों की बाढ़ आ गयी है। अधिकांश मामलों में आरोप भाजपा नेताओं पर लगे हैं। महिला अपराध के मामलों में उत्तराखंड पर्वतीय राज्यों मे प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है। हरिद्वार की भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का अपने दोस्तों से सामूहिक दुष्कर्म कराने का मामला बेहद शर्मनाक है। अमन गर्ग ने कहा कि इस प्रकरण में बड़े और प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए इस मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जिससे भाजपा नेत्री को संरक्षण देकर पार्टी में अहम पदों पर पहुंचाने वाले सफेदपोश नेताओं के चेहरे बेनकाब हो सकें। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि नाबालिग बेटी से सामूहिक बलात्कार कराने की आरोपी भाजपा नेत्री को पॉक्सो के तहत फांसी की सजा दी जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर व राजबीर सिंह ने कहा कि इस शर्मनाक मामले में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई हो। साथ ही अंकिता भंडारी मामले में शामिल वीवीआईपी का नाम भी सार्वजनिक किया जाए। युवा नेता वरूण बालियान, वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी को बचा लिया गया लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। यदि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं करायी गयी तो कांग्र्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। महेश प्रताप राणा ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में भाजपा नेताओं के शर्मनाक मामले सामने आ रहे हैं। उससे भाजपा के पार्टी विद डिफरेंस होने की बात सही साबित हो रही है। प्रेस वार्ता में महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष रचना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, बीएस तेजयान, ऋषभ वशिष्ठ, अरुण चौहान, सोनू आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।