
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज लोक सभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज भाजपा को कमल, कांग्रेस को हाथ का पंजा और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये।
जबकि बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।