मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज लोक सभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार ने आज भाजपा को कमल, कांग्रेस को हाथ का पंजा और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये।



जबकि बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

More Stories
कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया गंगा पूजन:देवभूमि में शराब कारोबार सनातन संस्कृति पर कलंक: हरक सिंह रावत
अमेरिकन आश्रम की भूमि पर विश्व सनातन महापीठ की स्थापना कार्यक्रम से पूर्व ही भूस्वामित्व और उपयोग को लेकर स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल।
कल शुक्रवार से शुरू होंगी श्री बदरीनाथ धाम में कपाट बंद की प्रक्रिया के तहत पंच पूजाएं, 25 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।