Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खुलासा: पोती ने ही करवाई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, पोती सहित हत्यारोपी गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। एसएसपी, हरिद्वार श्री प्रमेंद्र डोभाल ने कोतवाली ज्वालापुर में गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 चाकलान में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया आधुनिकता की बयार में बह रहे मॉडर्न बच्चों के षड़यंत्र ने बुजुर्ग महिला की जान ले ली। बुजुर्ग महिला की हत्या उसकी खुद की पोती ने अपने मित्र से करवाई। पुलिस ने मृत बुजुर्ग महिला की पोती भूमिका (मृतका की पोती) पुत्री अनुराग शर्मा निवासी मोहल्ला चकलान ज्वालापुर हरिद्वार और उसके सहयोगी उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है।

ये था घटनाक्रम

ज्वालापुर के मौ0 चाकलान में पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा 14 मई  को गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी/परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे तथा उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में खून से सने फर्श में पाया।

हरिद्वार पुलिस की भागदौड़।

ज्वालापुर जैसे घनी बस्ती इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मामले में वादी अभिषेक शर्मा की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 430/24 धारा 302 भा.द.वी. दर्ज किया गया। प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई की गई।

विवेचना में जुटी 10 अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से गहरी पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे अनेकों C.C.T.V. कैमरा फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया।

हत्या की वजह

संदिग्ध युवक BBA STUDENT उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो/वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको i-Phone के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।

घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

प्लान के तहत दिया गया वारदात को अंजाम

14 मई को जब गंगा सप्तमी के दिन मृतका बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान/पूजन हेतु हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका द्वारा मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा हेतु हर की पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर अपनी स्कूटी से घर से कुछ दूर आकर स्कूटी को आधे रास्ते मे साइड कहीं लगाकर उसके बाद सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब मृतका बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े से मृतका के चेहरे पर वार कर दिया। जिससे महिला चिल्लाई तो अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से बदहवाश हालत मे मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये तथा मृतका को लहुलुहान कर घर से निकलकर गली मे पैदल पैदल भागा व रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर पास मे ही अपने घर निकल गया।

पुलिस टीम ने हत्यारोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की गई। घटना के पर्याप्त CCTV साक्ष्य हैं, विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता इत्यादि के बारे में विवेचना अभी जारी है।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, निरीक्षक एश्वर्य पाल (प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार), व0उ0नि0 राजेश बिष्ट (विवेचक), उ0नि0 विरेन्द्र नेगी (चौकी प्रभारी रेल), उ0नि0 आशीष नेगी (चौकी प्रभारी बाजार), उ0नि0. विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर, उ0नि0 रविन्द्र जोशी कोतवाली ज्वालापुर, उ0नि0 संदीपा भण्डारी कोतवाली रुड़की, उ0नि0 पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार,  हे0कां0 प्रेम कोतवाली ज्वालापुर, हे0का0. मुजफ्फर बग कोतवाली ज्वालापुर, हे0कां0 धर्मेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर, हे0का0 पदम सी०आई०यू० हरिद्वार, कां0 नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर ,का0 नरेन्द्र राणा कोतवाली ज्वालापुर, का0 रवि चैहान कोतवाली ज्वालापुर, कां0 ताजवर सिंह कोतवाली ज्वालापुर ,का0 नरेन्द्र सी०आई०यू० हरिद्वार, का0 उमेश सी०आई०यू० हरिद्वार, का0 हरवीर सी०आई०यू० हरिद्वार, का0 वसीम सी०आई०यू० हरिद्वार, म0का0 शोभा कोतवाली ज्वालापुर , हे0 कां0 मनोज, कां0 त्रिभुवन शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!