Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

द हंस फाउंडेशन 4 करोड़ लोगों के जीवन में लाया बदलाव: राज्यपाल

फाउंडेशन की 15वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल ने श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी को दी बधाई

मनोज सैनी

देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, नई दिल्ली में द हंस फाउंडेशन की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और संस्था के उल्लेखनीय सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने श्री भोले जी महाराज और डा.माता मंगला जी को बधाई देते हुए कहा कि द हंस फाउंडेशन ने देशभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, ग्रामीण विकास, पर्यावरण एवं पेयजल शुद्धि, आपदा प्रबंधन और बाल कल्याण के क्षेत्रों में जो अनुकरणीय कार्य किए हैं, वे प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन ने देश के 4 करोड़ गरीब,वंचित, असहाय तथा जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में रचनातमक बदलाव लाने का काम किया है।

राज्यपाल ने कहा की “सेवा परमो धर्मः” का पालन करते हुए हंस फाउंडेशन ने मानवता के कल्याण में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड में संचालित जनरल अस्पताल, आई केयर अस्पताल और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को सहयोग देने और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

राज्यपाल ने कहा कि फाउंडेशन के “हर घर स्वास्थ्य की दस्तक” और “लिटिल हार्ट” जैसे कार्यक्रम हजारों लोगों को जीवनदान दे रहे हैं। इसके अलावा फाउंडेशन ने देश के दूरदराज इलाकों तक अपनी पहुंच बनाकर असमानताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “सेवा का मार्ग हमें ईश्वर तक ले जाता है। हंस फाउंडेशन की यह सेवा यात्रा मानवता के कल्याण की दिशा में अनवरत चलती रहे, यही मेरी कामना है।”

इस मौके पर द हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने कहा कि आज से 15 साल पहले हमने श्री हंसलोक आश्रम में फाउंडेशन की नींव रखी थी। देश को स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है। पिछले 15 सालों में देश के 4 करोड़ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में हम भारत के दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पूना, हैदराबाद,अहमदाबाद, नागपुर, सूरत, मुम्बई, थाणे, कोलकाता, बंगलौर आदि 20 शहरों को हंस स्वस्थ सिटी बनाने की दिशा‌ में काम करेंगे। द हंस फाउंडेशन के सीईओ श्री संदीप कपूर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रसिद्ध पाश्र्व गायक श्री सुरेश वाडेकर ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया।

कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन के को श्री मनोज भार्गव, आरएसएस के सर सहकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, यथार्थ अस्पताल के चेयरमैन डा.कपिल‌ त्यागी तथा डा. अनुज सिंघल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!