
ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के गांव पठानपुरा में ईद की नमाज के बाद घर लौट रहे युवक की गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में बकरीद की खुशियां उस वक़्त मातम में तब्दील हो गईं जब ईद की नमाज के चंद घंटों बाद ही एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक साहिल पुत्र शमीम जो नमाज़ पढ़कर अपने मोहल्ले की गलियों में घूम रहा था, उसे अचानक एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। पल भर में ईद की रौनक खून में बदल गई और मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि हत्यारोपी वही व्यक्ति है जिसे शक था कि दो साल पहले उसके मासूम बेटे की गंगनहर में हुई मौत के पीछे साहिल का हाथ था। उस व्यक्ति के दिल में बदले की आग इस कदर सुलग रही थी कि उसने ईद जैसे पवित्र दिन को भी खून से रंग डाला। हत्या के बाद आरोपी खुद सीधे पुलिस चौकी गया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर आत्मसमर्पण कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल को सील कर दिया है।
सूचना से जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। खुद एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और मंगलौर सीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी जुटाई। इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सदमे में हैं कि एक धार्मिक पर्व के दिन, जब एक-दूसरे को गले लगाकर मोहब्बत का पैगाम देना चाहिए था, वहां नफरत का खूनी खेल खेला गया। साहिल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।