सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के रंग मंच पर तीसरे दिन ताड़का-सुबाहु वध एवं अहिल्या उद्धार का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व मंच पर आए मुख्य अतिथियों विनय गोयल आर्किटेक्ट शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता महामंत्री विक्की तनेजा सुधीर शर्मा एव नमन पाठक ने भगवान राम एवं लक्ष्मण की आरती कर उनका आशीर्वाद लेते हुए लीला का शुभारंभ कराया।
शनिवार को रामलीला पंड़ाल में उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़ ने देर रात राक्षसी ताडका वध के दृश्य का आनंद लिया। मंच पर दिखाए गए दृश्य के अनुसार गुरु विश्वामित्र के आश्रम में उनके दैवीय यज्ञ को भंग करने के लिए उनकी सुरक्षा में लगे भगवान राम और लक्ष्मण को भयभीत कर मारने के लिए मंच पर जैसे ही ताड़का की एंट्री हुई पंडाल में मौजूद हजारों दर्शक रोमांचित हो उठे। अपने भयानक काले स्वरूप और मायावी अस्त्र शस्त्रों से आग उगलती राक्षसी ताड़का ने भगवान राम लखन और उनके गुरु विश्वामित्र को मारने का प्रयास किया परंतु वह कामयाब नहीं हो सकी। इस दौरान काफी देर तक चले युद्ध के बाद भगवान राम और लक्ष्मण ने जैसे ही अपने धनुष बाण से ताड़का का वध किया तो वहां मौजूद हजारों दर्शकों की भीड़ ने तालियां बजाकर भगवान श्री राम के नाम का जोरदार उद्घोष किया। अगले दृश्य में मंच पर सुबाहु वध एवं अहिल्या उद्धार का सुंदर मंचन किया गया। इस अवसर पर राम का अभिनय राघव ठेकेदार लक्ष्मण का अभिनय गौतम शर्मा दशरथ का गजेंद्र वर्मा एवं विश्वामित्र का अभिनय हरपाल ने किया। ताड़का का शानदार अभिनय ज्वालापुर चाकलान निवासी मोहित शर्मा ने किया जिसे दर्शकों ने तालियां बजाकर जमकर सराहा। इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारीयों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत करने वालो में अध्यक्ष शशीकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम अंगारसोडिया ईश्वरचन्द जैन विजय गुप्ता गजेंद्र वर्मा सुधीर शर्मा शिवम बंसल रमन पटवर मनोज चौहान बक्शी चौहान राहुल सेठ संजय बेगमपुरिया सचिन ठेकेदार चंद्र मोहन विद्याकुल वीरेंद्र झा अंकुर पालीवाल मोहित लच्छीराम के प्रशांत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।