
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद में ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) बनाए जाने पर उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल ट्रेड यूनियन अoभाoसफाई मजदूर कांग्रेस रजिoराष्ट्रीय ट्रेड यूनियन (अराजनैतिक), नगर पालिका मजदूर संघ सम्बन्ध भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखण्ड सफाई मजदूर संघ, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ, पर्यावरण पर्यवेक्षक एकता परिषद, संयुक्त मोर्चा में शामिल श्रमिक नेताओं एवं कर्मचारियों ने जमदग्नि के होटल पार्क ग्रैंड बाई पास रोड हरिद्वार पहुंच कर पुष्पगुच्छ व फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया तथा उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। साथ ही निकाय कर्मचारियों की लंबित चली आ रही अनेकों महत्त्व पूर्ण समस्याओं की और जन्मदग्नि जी का ध्यान आकर्षित करते हुए इनको मुख्यमंत्री से हल कराने का अनुरोध किया। जमदग्नि जी ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी न्याय संगत समस्याएं हैं मुझे उनका एक ज्ञापन दीजिए मै प्रयास करूंगा। आपकी वार्ता मुख्यमंत्री जी से करा कर उनका समाधान किया जा सके। जमदग्नि ने अपने विभाग की ओर से वरिष्ठ श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर को पटका व श्रमिक नेता राजेन्द्र श्रमिक को डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तक देकर सम्मानित किया तदोपरांत सभी को जलपान कराया। स्वागत कार्यक्रम में मोर्चे के मुख्य संयोजक श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर, संयोजक राजेन्द्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल,बीoएम o एसo नेता प्रवीण तेश्वर, बलराम चुटेला, कुलदीप कांगड़ा,दीपक तेश्वर,प्रदीप खैरवाल,लोकेश चुटेला,राजेश खैरवाल,अजय कुमार,सनी कुमार, राहुल, विकाश चंचल,एडवोकेट लक्ष्य कुमार,नवीन कुमार,कपिल चंचल,मुकेश कुमार,रोहित कुमार,अनिल चुटेला, शिवालिक नगर पालिका परिषद व हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष नानकचंद पेवल,महामंत्री मनोज छाछर, सन्नी टांक, अजय, प्रवीण कुमार,आदि शामिल थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।