डॉ रमेश खन्ना
हरिद्वार। निकाय चुनाव के लिए मतदान को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहा और समर्थक एक दूसरे पर फर्जी मतदान को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। एसएमजेएन पोलिंग बूथ पर तो एक व्यक्ति की भीड़ ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की।
कनखल, ज्वालापुर में कई जगह समर्थकों के टकराने से मतदान बाधित हुआ।
एक केंद्र पर तो जब नगर विधायक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो विपक्ष के प्रत्याशी समर्थकों ने उनका घेराव कर दिया। इस दौरान भीड़ ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।