
ब्यूरो
देहरादून। एडीजीपी अभिनव कुमार को उत्तराखंड डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी अशोक कुमार कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।अपर सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि “उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, (आई०पी०एस० आर०आर०-1989) के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर दिनांक 30.11.2023 के अपरान्ह से सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत श्री अभिनव कुमार (आई०पी०एस० आर०आर०-1996), अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को दिनांक 01.12.2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार ऑफिसर की रही है। अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून के कप्तान भी रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले वे आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात थे, इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में काम किया।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।