मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह जगह जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। उत्तराखंड की सभी नदियों अपना रौद्र रूप दिखा रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक नदिया विकराल रूप ले चुकी हैं। इसी के चलते हरिद्वार में भी गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इसी को कवर करने के लिए जब हरिद्वार के कुछ पत्रकार बैरागी कैंप कवरेज करने गए तो वहां न्यूज 18 इंडिया के पत्रकार श्री पुलकित शुक्ला पानी के बीचों बीच फंस गए जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पत्रकार साथियों को फेसबुक के माध्यम से दी।
फोन से जानकारी लेने पर पत्रकार पुलकित शुक्ला ने बताया की पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते तेज गति से पानी बैरागी कैंप के रिहायशी इलाकों में घुसता जा रहा था जिसकी कवरेज को लेकर वह अपने अन्य पत्रकार साथियों के साथ बैरागी कैंप गए जहां वह एक क्रेन में बैठ गए। कुछ दूर जाने के बाद क्रेन एक साइड से एक गड्ढे में जा गिरी। जिस कारण वह क्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। गनीमत यह रही कि क्रेन पलटी नहीं, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फेसबुक पर जब पत्रकार ने पानी में अपने फंसने की सूचना दी तो स्थानीय घोड़ा पुलिस ने पत्रकार को सुरक्षित बाहर निकाला।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।