Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस जनों ने विकास पुरुष पं0 एनडी तिवारी को किया याद। कहा तिवारी जी ने उत्तराखंड के विकास में निभाई अहम भूमिका।

मनोज सैनी

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पं नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड में विकास की अहम भूमिका निभाई। प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता ओ.पी चौहान ने कहा कि पं नारायण दत्त तिवारी एक ऐसे राजनेता थे जो हर विषय पर गहरी पकड़ रखते थे।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि पं नारायण दत्त तिवारी विकास पुरुष के साथ ही युग पुरुष भी थे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और पूर्व मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि पं नारायण दत्त तिवारी का योगदान उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के विकास में अहम रहा जिसको भुलाया नहीं जा सकता। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने सिडकुल की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया।
श्रद्धांजलि देने वालों में ब्लाॅक अध्यक्ष अमित नौटियाल, विकास चंद्रा, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, ईसम सिंह, नितिन यादव, मनीष गुप्ता, बीना कपूर, रेखा गुप्ता, समर्थ अग्रवाल, लव चौहान आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!