Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चौक बाजार ज्वालापुर में मुख्य अतिथियों ने रंगमंच का उद्घाटन कर कि रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरुआत।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर में श्री रामलीला मंचन से पूर्व सोमवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी ललित नैय्यर एवं मनोज धनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर रंगमंच का उद्घाटन किया गया। दोनों मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम से पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के संग भगवान श्री गणेश एव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना एवं आरती कर श्री रघुनाथ जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दोनों मुख्य अतिथियों ने श्री रामलीला कमेटी के आयोजकों एवं पदाधिकारी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए सभी से भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में दोनों मुख्य अतिथियों का श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया, संयोजक सुबोध बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर चंद जैन, उपाध्यक्ष शांतनु सिखौला, चंद्र मोहन विद्याकुल, रमन पटवर, कोषाध्यक्ष शिवम बंसल, मंत्री संजय बेगमपुरीये, बक्शी चौहान, उप मंत्री लव चौहान, व्यवस्थापक गजेंद्र वर्मा, मंच संचालन विजय गुप्ता, दृश्य निर्माता मनोज चौहान, वीरेंद्र कुमार झा, डायरेक्टर सुधीर शर्मा, डॉक्टर अनिल कुमार, प्रशांत चौहान, प्रदीप जयवाल, कुश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित लच्छीराम के, आशीष अल्हड, मुकेश, बब्बू चौहान, वासु चौहान, अभिनंदन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। पूजा अर्चना का कार्य पंडित हरिओम जयवाल शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं आज रात श्री रामलीला के मंच पर श्री राम जन्म सीता जन्म विश्वामित्र यज्ञ भंग की लीला का आयोजन होगा।

Share
error: Content is protected !!