Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

यहां छात्राओं के साथ फिल्मी गाने पर जमकर नाचे डायट प्राचार्य। देंखे वायरल वीडियो।

ब्यूरो

यूपी के बहराइच जनपद के पयागपुर के डाइट पर डीएलएड प्रशिक्षुओं के विदाई समारोह के दौरान डायट प्राचार्य उदय राज ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य उदय राज यादव “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा बिन नइयो लगदा” गाने पर जमकर नाच रहे हैं।

गौरतलब है कि बहराइच के पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड प्रशिक्षण का विदाई समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर प्रशिक्षओ द्वारा नृत्य किया जा रहा था और मर्यादा को तोड़ कर शिक्षिकाओं के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया और वो भूल गए की वो एक शेक्षणिक संस्थान है न की कोई मनोरंजन का क्लब। उसी उत्साह में डायट प्राचार्य उदयराज ने फिल्मी गीत नईयो नईयो पर शिक्षिकाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए । उनका नृत्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में डायट प्राचार्य उदय राज यादव मंच पर नइयो-नइयो गीत पर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि डाइट प्राचार्य दो-चार सेकेंड के लिए मंच पर कमर मटकाने गए हो। वह काफी समय तक फिल्मी गाने पर झूमते नजर आए। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share
error: Content is protected !!