मनोज सैनी
ज़रा सी बात और तान दी पिस्टल, चला दी गोलियां। मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाक़े का है। जहां घर के सामने गाड़ी पार्क किए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
कहासुनी के बीच एक शख्स ने फायरिंग कर दी। घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जो भाई-बहन बताए जा रहे हैं। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाता नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है, जहां सुबह पार्किंग के विवाद में हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी मनोज मिश्रा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते नजर आ रहा है। गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया था। इस दौरान फायरिंग में सगे भाई-बहन अर्पित कनौजिया और मानसी घायल हो गए।
More Stories
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने धर दबोचा।
होटल में ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देना संचालक को पड़ा महंगा, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो