मनोज सैनी
हरिद्वार। हमेशा छोटों को सम्मान देने और उनका हौसला बढ़ाने वाले हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान का देर रात हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही हरिद्वार के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वेद प्रकाश चौहान जी ने काफी समय तक पंजाब केसरी, बिजनौर जनपद से प्रकाशित चिंगारी सहित अनेकों समाचार पत्रों में कार्य किया। उनका अंतिम संस्कार आज 1:00 बजे खड़खड़ी शमशान घाट पर किया जाएगा।बता दें कि वेद प्रकाश चौहान काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते रोज उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
हरिद्वार के युवा पत्रकार कुणाल दरगन ने वेद प्रकाश चौहान जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि
फिर नही गूजेगी वो आवाज,कहा तक पहुंचे.
मैं जब इस पेशे में नया नया आया था,तब एक रुतबा वेद प्रकाश चौहान जी का होता था.वो प्रिंट का दौर था.पंजाब केसरी की हनक थी और वेद जी की भी.पर वेद जी नए बछड़ों को कभी हतोत्साहित नही करते थे,उनकी अलग ही स्टाइल थी.हमेशा मुस्कुराते थे.समय गुजरता गया.पुराने हुक्मरानों को नए चेहरों ने टक्कर दी.वो समय की बात है.पर वेद जी का प्यार, अपनतत्व सदा रहा.छोटे होने पर भी सम्मान देना कोई उनसे सीखे.कॉल पिक होते ही अपना तकिया कलाम बोलते थे.हांजी कहा पहुंचे?अब ये खबर सुनकर भी भी वही आवाज गूज गई. खैर ज्यादा कुछ अब सूझ नही रहा,उनका चेहरा सामने आ रहा है.पर वेद जी बनना आसा नही है,बड़े जतन करने पड़ते है. चंद दिन पहले भी आपसे बात हुई थी,जो जेहन में ताजा हो गई.ये सृष्टि का नियम है,सब एक दिन गुजरेगे.आपको नम आंखों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि.आप जहां रहे,आपका आशीर्वाद बना रहे.
इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब, हरिद्वार के अध्यक्ष रहे अविक्षित रमन जी ने भी अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा है कि मित्र एवम बड़े भाई जैसा स्नेह रखने वाले 1993 से निरन्तर कई अवसरों पर बड़े की तरह पूर्ति करने वाले ,30 वर्षों की संबंधों की इस यात्रा को बाय बाय कर ना जाने कौन सी दिशा में चले गए।पूर्व में पंजाब केसरी दैनिक में लंबे समय बेबाक दबंग पत्रकारिता कर अपनी छाप छोड़ने वाले उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवम प्रेस क्लब हरिद्वार के साथी वेद प्रकाश चौहान जी आज देवलोक गमन कर गए। ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में जगह दे। ॐ शान्ति ॐ
प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल, मनोज सैनी, धर्मेंद्र चौधरी, राजेश शर्मा, मुकेश वर्मा, राहुल वर्मा, आदेश त्यागी, रजनीकांत शुक्ल, रोहित सिखौला, गुरप्रीत कालरा, अमित शर्मा, श्रवण झा, प्रवीण झा, संजय आर्य, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, शशि शर्मा, महेश पारिख, अहसान अंसारी, शिव कुमार शर्मा, कुल भूषण शर्मा, रामेश्वर गौड़ आदि ने भी अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री वेद प्रकाश चौहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि हिन्दी पत्रकारिता में श्री वेद प्रकाश चौहान के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुये ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की है।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने किया हरिद्वार की जनता के साथ विश्वासघात
जनता का आशीर्वाद मिला तो बदल दूंगी हरिद्वार का भाग्य: अमरेश बालियान
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा