ब्यूरो
देहरादून। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी प्रादेशिक संगठन उत्तराखंड जल संस्थान के प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निराकरण नहीं किए जाने पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
शनिवार को पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने देहरादून में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड को ज्ञापन देकर अभी तक कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निराकरण नहीं किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। ज्ञापन में प्रांतीय महामंत्री रामपाल कंडारी ने कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का समाधान ना होने पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर आगामी 5 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिए जाने की चेतावनी दी है जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं के जल संस्थान कर्मी शामिल होंगे।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।