
मनोज सैनी
जल्दबाजी और लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर पल भर में जान चली गई। घटना कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग की है जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी लोग एक-एक करके ट्रैक को पार कर रहे थे। इस बीच एक बुजुर्ग शख्स अपनी साइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच सामने आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेन ने उसे उड़ा दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बुर्जुग रेलवे फाटक के बंद होने के बाद भी अपनी साइकिल को लेकर नीचे निकल गया और पटरी पार करने के दौरान ट्रेन आ गई और उसकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार हादसा 14 जनवरी को हुआ। हादसे के बाद रेलवे विभाग ने शव को बरामद कर बुजुर्ग के बारे में पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
मेरठ की मुस्कान जैसी निकली एक और दुल्हन, शादी के 15 दिन बाद मुंह दिखाई में मिली रकम से प्रेमी को सुपारी देकर कराई पति की हत्या।
हरिद्वार पुलिस द्वारा “नो पार्किंग” अभियान की हुई शुरुआत। पहले दिन ₹43,100 का वसूला जुर्माना।