Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ करेगा दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन।

ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि संघ की और से भल्ला स्टेडियम में 27 व 28 जनवरी को दो दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के मुक्केबाज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश के रूप में विकसित करने का जो स्वप्न देखा है। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ मुख्यमंत्री के उस स्वप्न को साकार करने के लिए प्रयासरत है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग के विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग से भल्ला स्टेडियम में बाॅक्सिंग रिंग व अन्य सुविधाएं स्थापित की गयी है। जिससे शहर के बच्चों में मुक्केबाजी खेल के प्रति जागरूकता आयी है। बाॅक्सिंग रिंग में लगातार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहसचिव सुधीर जोशी ने कहा कि एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह खेल प्रेमी है तथा सभी खेलों के प्रति उनका रुझान है अत्यंत प्रेरणादायक है। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग ने भी मुक्केबाजी खेल के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाते हुए भल्ला स्टेडियम में मुक्केबाजी रिंग लगाने के लिए संघ के साथ जो सहयोग किया है। उसके लिए जिले के समस्त खिलाड़ी हमेशा आभारी रहेंगे। सदस्य श्याम सिंह ने कहा कि 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन, खेल छात्रवृत्ति योजना आदि लागू कर खेलों के प्रति समर्पण भाव से सर्व समाज के प्रति विशेष ध्यान दे रहे है। सचिव नवीन चैहान ने कहा कि सभी मिलकर मुख्यमंत्री के उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने के उद्घोष को पूरा करेंगे और अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!