
ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार के मेयर पद पर रहते हुए श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा वार्ड 59 गणेश विहार कॉलोनी वासियों द्वारा वार्ड में किये गए सहयोग एवं सफलतम कार्यकाल पर एक गरिमामई कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल शर्मा द्वारा की गई।
इस अवसर पर वार्डवासियों ने कहा गया कि सड़क, पुलिया, पथप्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओ को जब भी मेयर महोदया को अवगत कराया गया उक्त समस्याओं का हमेशा उनके द्वारा निदान कराया गया। स्वागत समारोह में उपस्थित वार्ड वासियों को मेयर अनीता शर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया भविष्य में भी क्षेत्र वासियों द्वारा यदि कोई भी समस्या बताई जाएगी उसका निदान कराया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा द्वारा कॉलोनी वासियों का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया उनके द्वारा कहा गया वह क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण पूर्व की भांति कराते रहेंगे। कार्यक्रम में ब्यूटी पसिचिया, मेघा पसिचिया, शिल्पा दुबे, विभा, अंजू ठाकुर, मेयर जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम, संजय पसिचिया, नवनीत पसिचिया, राजेश वर्मा, बीएस मीणा, विजेंद्र, रविंद्र शर्मा, हिमांशु ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, अमन वर्मा, भुवन महेंद्रू, ऋषभ महेंद्रु आदि कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
More Stories
एसएसपी कार्यालय पर मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, कांग्रेसियों ने रास्ते में ही किया मौन सत्याग्रह।
फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी।
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।