Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

5 साल के सफल कार्यकाल पर मेयर अनिता शर्मा का किया स्वागत।

ब्यूरो

हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार के मेयर पद पर रहते हुए श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा वार्ड 59 गणेश विहार कॉलोनी वासियों द्वारा वार्ड में किये गए सहयोग एवं सफलतम कार्यकाल पर एक गरिमामई कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल शर्मा  द्वारा की गई।

इस अवसर पर वार्डवासियों ने कहा गया कि सड़क, पुलिया, पथप्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओ को जब भी मेयर महोदया को अवगत कराया गया उक्त समस्याओं का हमेशा उनके द्वारा निदान कराया गया। स्वागत समारोह में उपस्थित वार्ड वासियों को मेयर अनीता शर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया भविष्य में भी क्षेत्र वासियों द्वारा यदि कोई भी समस्या बताई जाएगी उसका निदान कराया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा द्वारा कॉलोनी वासियों का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया उनके द्वारा कहा गया वह क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण पूर्व की भांति कराते रहेंगे। कार्यक्रम में ब्यूटी पसिचिया, मेघा पसिचिया, शिल्पा दुबे, विभा, अंजू ठाकुर, मेयर जनसंपर्क अधिकारी  देवेश गौतम, संजय पसिचिया, नवनीत पसिचिया, राजेश वर्मा, बीएस मीणा, विजेंद्र, रविंद्र शर्मा, हिमांशु ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, अमन वर्मा, भुवन महेंद्रू, ऋषभ महेंद्रु आदि कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!