
सनत शर्मा
बहादराबाद। कॉरपोरेट स्तर की ज्वलंत समस्याओं जैसे पीपी भुगतान, एसआई पी भुगतान, 50% पर्क की एरियर सहित बहाली व फ्रिज डी ए वृद्धि को बहाल कराना, लैपटॉप रियम्बर्समेंट चालू कराना, टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू कराना, कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेलफेयर आइटमों की खरीद से जेम पोर्टल की बाध्यता समाप्त कराना, मृतक कर्मचारियों के परिवार को उस कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि तक लाइसेंस फीस पर उपनगरी के मकान में रहने की परमिशन दिलाना इत्यादि बिंदुओं को लेकर *बी एम के पी -इंटक* संगठन द्वारा संगठन के महामंत्री राजबीर सिंह के नेतृत्व में भेल हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर भेल उप नगरी में बाइक रैली निकाल कर सोई हुई कुंभकर्णी प्रबंधिका को हल्ला बोल कर जगाने का काम किया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।