मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निदेशालय कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशानुसार उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “03 नवम्बर से 09 नवम्बर तक” मनाये जाने वाले रजत जयंती सप्ताह के अन्तर्गत आज उपकोषागार, हरिद्वार में पेंशनर्स के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त पेंशनर जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित, गर्वमेंट पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिऐशन, हरिद्वार के पदाधिकारी एवं पेंशनर/पारिवारिक पेंशनरों एवं उनके प्रतिनिधियों को पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्रारम्भकरने में एवं पेंशनरों के जीवनकालीन अवशेषों के भुगतान में आने वाले व्यवहारिक कठिनाईयों, 80 वर्ष से अधिक आयु पर अनुमन्य की जाने वाली अतिरिक्त पेंशन, पेंशन का राशिकरण, पेंशनर / पारिवारिक पेंशनरों द्वारा स्वंय के जीवन प्रमाण-पत्र स्मार्टफोन एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाईन जमा किये जाने की प्रक्रिया, राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना एवं नवीन पेंशन योजना के लाभों की जानकारी, साईबर अपराध एवं धोखाधड़ी, आयकर के नवीन तथा पुराने टैक्स सैल्बस एवं उनके सापेक्ष आयकर कटौतियों से सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर उल्लिखित विषयों पर जानकारी प्रदान करने हेतु कोषागार विभाग के श्री अजय कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री ललित मोहन पाण्डेय कोषाधिकारी, श्री विनय कुमार त्यागी उप कोषाधिकारी, श्री राहुल अग्रवाल एवं श्री रजनीश गुप्ता सहायक कोषाधिकारी, श्री रविन्द्र शाह लेखाकार, श्री मोहित पाल एवं श्रीमती अभिलाषा सहायक लेखाकार, चिकित्सा विभाग से श्री जी०डी० पंत एवं श्री मयंक पंत, बैंक ऑफ इण्डिया से श्री नवनीत सेदवाल उपस्थित रहे, साथ ही गर्वमेंट पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिऐशन, हरिद्वार के पदाधिकारियों में श्री जे०पी० चाहर महामंत्री, श्री वी० के० गुप्ता संरक्षक, श्री वी०पी० सैनी उपाध्यक्ष, श्री अनिरूद्ध शर्मा ऑडिटर, श्री राम शरीख मंत्री, श्री ए०के० अग्रवाल कोषाध्यक्ष, श्रीमती गीता वर्मा, श्रीमती मधु सिंह, श्री आर०डी० धीमान इत्यादि उपस्थित रहे।

More Stories
अवैध धार्मिक संरचना पर फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व: मेला क्षेत्र 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।
नर्स से 20 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया मेडिकल अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार।