
मनोज सैनी
देहरादून। भाजपा के 2 झूठों का भंडाफोड़ करने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 20 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए हरदा ने लिखा कि “भाजपा के 2 झूठ” सत्ता का अपहरण करने के लिए 2017 में बोला कि कांग्रेस की सरकार ने शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए सरकारी छुट्टी कर दी है, छुट्टी का गजट नोटिफिकेशन भाजपा अभी तक दिखा नहीं पाई है।
दूसरा झूठ बोल 2022 में कि हम सत्ता में आयेंगे तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। अभी तक न कोई अखबार जिसमें मेरा बयान छपा हो और न कोई न्यूज़ चैनल आदि जिसमें मेरा बयान का कोई वीडियो दिखा नहीं पाए हैं।
मैंने फैसला किया है कि इन दोनों झूठों का पर्दाफाश/भंडाफोड़ करने के लिए मैं 20 दिन उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर जाऊंगा और मैं प्रतिदिन अपनी सरकार द्वारा लिए गये एक निर्णय को आपसे साझा करूंगा और आपसे पूछूंगा कि मेरे सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से हिंदू धर्म को, सनातन धर्म को शक्ति मिली है या वह कमजोर हुआ है?
क्योंकि भाजपा, हम पर हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी होने का जो आरोप मड़ती है, अब समय आ गया है कि उसका भी खुलासा किया जाए!
More Stories
व्हाट्सअप पर लगाया “पाकिस्तान जिंदाबाद” का स्टेटस, आरोपी युवक देवबन्द से गिरफ्तार।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा नियमानुसार क्रय की गई जमीन। प्रशासक से ली थी पूर्व अनुमति, भ्रामक खबरों पर नोटिस जारी।
चारधाम यात्रा: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी।