Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्ता का अपहरण करने के लिए फैलाए गए भाजपा के 2 झूठों का भंडाफोड़ करने के लिए 20 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे हरीश रावत।

मनोज सैनी

देहरादून। भाजपा के 2 झूठों का भंडाफोड़ करने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 20 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए हरदा ने लिखा कि “भाजपा के 2 झूठ” सत्ता का अपहरण करने के लिए 2017 में बोला कि कांग्रेस की सरकार ने शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए सरकारी छुट्टी कर दी है, छुट्टी का गजट नोटिफिकेशन भाजपा अभी तक दिखा नहीं पाई है।

 

दूसरा झूठ बोल 2022 में कि हम सत्ता में आयेंगे तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। अभी तक न कोई अखबार जिसमें मेरा बयान छपा हो और न कोई न्यूज़ चैनल आदि जिसमें मेरा बयान का कोई वीडियो दिखा नहीं पाए हैं।

मैंने फैसला किया है कि इन दोनों झूठों का पर्दाफाश/भंडाफोड़ करने के लिए मैं 20 दिन उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर जाऊंगा और मैं प्रतिदिन अपनी सरकार द्वारा लिए गये एक निर्णय को आपसे साझा करूंगा और आपसे पूछूंगा कि मेरे सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से हिंदू धर्म को, सनातन धर्म को शक्ति मिली है या वह कमजोर हुआ है?
क्योंकि भाजपा, हम पर हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी होने का जो आरोप मड़ती है, अब समय आ गया है कि उसका भी खुलासा किया जाए!

Share
error: Content is protected !!