Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

छुप्पम छुपाई के खेल में आखिरकार पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा।

मनोज सैनी

रुड़की। बचपन में बच्चे छुप्पम छुपाई और चोर सिपाही का खेल खेलते हैं, जिसमें खेल के अंत में पुलिस चोर को पकड़ने में सफलता पा लेती है। इसी तरह का खेल हरिद्वार पुलिस के साथ एक बदमाश ने खेला और अंत में फिर से वह बदमाश पुलिस के हाथों पकड़ा गया।

बता दें कि बीती रात भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना 6 फरवरी को नन्हेडा लूट में शामिल आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी, मुठभेड़ में आरोपी अंशुल के पैर में गोली लगने से पुलिस उसे उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की ले गई, जहां से वह टॉयलेट जाने के बहाने से खिड़की से कूदकर फरार हो गया था। फरार होने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने अंशुल को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया और अंततः पुलिस घायल अंशुल को 7 घंटे के भीतर फिर से दबोच लाई। घटना के संबंध में अभियुक्त अंशुल सैनी के विरुद्ध मु0अ0स0 135/2025 धारा 262 बीएस पंजीकृत किया गया है।

वहीं दूसरी और आरोपी के फरार होने पर पुलिस की जमकर फ़जियत हुई और एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही दिखाने पर विभागीय जांच खोलते हुए पुलिस अधीक्षक क्राइम को जांच सौंपी गई है।

Share
error: Content is protected !!