पूर्व मे संपदा विभाग ने लगाया था शराब पीने पर अंकुश
खोखा मार्केट का वारदातों से है पुराना नाता
शराब पर अंकुश लगाने के लिए नॉन वेज को बंद कराना जरूरी
हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। भेल का खोखा मार्केट सेक्टर 1 का वारदातो से पुराना नाता रहा है। वहीं मार्केट के सामने रात को गाडियों मे बैठ कर शराब पीना आम बात है। जिसको न तो रानीपुर पुलिस रोक पा रही है न ही भेल का संपदा विभाग । गाडियों मे शराब पिलाने जैसे कार्यों को बढ़ावा देने मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यदि कोई निभा रहा है तो वह सेक्टर 1 स्थित नॉन वेज रेस्टोरेंट ईट वेल है।जो गाडियों मे नॉन वेज परोसता है। बताया जा रहा है कि उसकी पुलिस और संपदा विभाग दोनों से सांठ गांठ है। जिस कारण भेल कर्मिओं के परिवार खाना खा कर टेहलने भी नही निकल पा रहे है। लोगो मे खौफ बना हुआ है। लेकिन पुलिस को जनता की सहुलियत से कोई सरोकार नही रह गया है
यदि सीधे तौर पर कहा जाए कि रानीपुर पुलिस से भेल की जनता का भरोसा ही उठ गया है। वहीं बात की जाए कि अवैध रूप से रानीपुर थाने के अंतर्गत शराब अंगिनित स्थानों पर बिक रही है जिसको रोकने मे रानीपुर पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। भेल का सेक्टर एक का खोखा मार्केट हर 15 से 20 दिन मे कोई न कोई वारदात हो ही जाती है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए संपदा विभाग मार्केट बंदी का आदेश तक जारी करता रहा है। गत वर्ष संपदा विभाग ने शराब को रोकने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन आज फिर उसी सख्ती से पुलिस और संपदा विभाग चाहे तो गाडियों मे शराब पीने को रोका जा सकता है। यदि संपदा विभाग मार्केट मे नॉन वेज ही बंद करा दे तो शराब पीना अपने आप बन्द हो जायेगा।
More Stories
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।
किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार।