Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से मनाई गई अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती।

संजय आर्य

हरिद्वार। वैश्य समाज की सबसे पुरानी संस्था कनखल वैश्य कुमार सभा मे अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सभा भवन में जयंती के अवसर पर हवन पूजन के साथ अग्रसेन जी की मंगल आरती की गई और ध्वजा रोहन किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों की और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की।
आज कनखल वैश्य कुमार सभा भवन मे परम्परागत रूप से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। सभा भवन में मुख्य अतिथि बालकिशन अग्रवाल और सुभाष चंद गोयल ने हवनपुजन कर ध्वज रोहन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि आज देश को महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिधान्तो को अपनाकर हम अच्छे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। विशिष्ट अतिथि सुभास चंद गोयल ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। हरिद्वार नगर निगम के प्रथम मेयर मनोज गर्ग और समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी वैश्य समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक और राजनितिक क्षेत्र मे काम करने की जरुरत बताई.
जयंती समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष गगन गुप्ता मुन्नू और संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया। समारोह में वैश्य कुमार सभा के संरक्षक मंडल के प्रदीप चौधरी. ने कार्यक्रम का संचालन किया. जयंती समारोह मे सभा के संरक्षक मण्डल के सदस्य उमेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, मुकेश गोयल, अवनीश गोयल, अजय जैन, मनीष गुप्ता, विमल गर्ग, अबरीश गर्ग, लव गुप्ता,उमंग गुप्ता, जयंती समारोह के संयोजक संयोजक समीर गुप्ता, एवं संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, रचित अग्रवाल, अक्षय गोयल, ऋषभ गोयल, अजय गोयल, शैलेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, संजय आर्य, शिवा अग्रवाल, योगेश आर्य, आशीष बंसल, प्रतीक गुप्ता, मनीष बंसल नीलू, विनोद गोयल, नरेश जी, गौरव गोयल, नवीन अग्रवाल, रजनीश गोयल( बहादराबाद), गौरव सिंघल, पवन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!