मनोज सैनी
छह बच्चों के सिरफिरे पिता ने युवती को अपने किराए के मकान में बुलाया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। युवती और युवक के बीच पहले से प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। युवक के कमरे से अवैध कट्टा और चाकू भी बरामद हुआ है। मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के सहयोग नगर निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी बेटी बुधवार सुबह 9.30 बजे कॉलेज में एमए का फॉर्म जमा कराने निकली थी। रास्ते में डीग जिले के कामां के नौनेरा निवासी सोनू शर्मा पुत्र पप्पू बहला फुसला कर उसको बाइक पर बैठकर पटपरा मोहल्ला स्थित अपने किराए के कमरे पर ले गया। यहां उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना राजस्थान के भरतपुर की है।
पुलिसिया पूछताछ में सामने आया है कि कुछ माह पूर्व मथुरा में युवती के किसी रिश्तेदार की शादी थी। शादी समारोह में दोनों की पहचान हुई। इसके बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगीं और मिलना जुलना शुरू हो गया। सोनू शर्मा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि करीब 4 मार्च को युवती के भाई की शादी हुई थी। इसके बाद से पूनम किसी अन्य लड़के से बात करने लगी थी। सोनू इस बात से खफा रहता था और युवती को उस लड़के से बात करने के लिए मना करता था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था।
पटपरा मोहल्ला निवासी राजेश ने बताया कि डीग जिले के कामां के गांव नौनेरा का सोनू करीब एक माह से उसके मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। बुधवार दोपहर सोनू अपने कमरे में एक युवती को लेकर आया। इसपर मकान मालिक राजेश ने उसका विरोध किया और सोनू से कमरा खाली करने के लिए कहा, सोनू ने भी कमरा खाली करने का कह दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद शोर सुनकर कमरे की तरफ गए तो युवती लहुलुहान पड़ी थी। सोनू ने भी खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया।
More Stories
होटल में ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देना संचालक को पड़ा महंगा, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कार सवार युवक से मारपीट मामले में एक और आरोपी काव्यांश सिखौला गिरफ्तार। 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी।