
(विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन)
मनोज सैनी
हरिद्वार। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस, बीएचईएल हरिद्वार में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है “वैश्विक प्लास्टिक, प्रदूषण की समाप्ति”। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार के प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) द्वारा, एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके पर्यावरण जागरुकता माह का शुभारम्भ किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार के नेतृत्व में, महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री रंजन कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना तथा उन्हें सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रमों से पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है, तथा आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक, पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में इसका कम से कम प्रयोग करना होगा तथा पर्यावरण अनुकूल विकल्प प्रयोग करने होंगे, तभी हम खुद को और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल में 05 जून से 04 जुलाई तक “पर्यावरण जागरूकता माह” का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान पीसीआरआई एवं एचएसई विभाग द्वारा बीएचईएल कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए, विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीसीआरआई) श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।