Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कॉरिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को निकलने वाले विशाल मशाल जुलूस के लिए कांग्रेस ने तेज किया जनसंपर्क अभियान। बजट होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की जुलूस में सहभागिता की अपील।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में महानगर कांग्रेस के बैनर तले 1 दिसम्बर को होने वाले प्रथम चरण के “विशाल मशाल जुलूस” को लेकर महानगर कांग्रेस ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए बजट होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हरिद्वार के होटल सुविधा डीलक्स में बैठक कर जुलूस में अपनी सहभागिता हेतु आमंत्रण पत्र दिया। बैठक में बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर योजना को लेकर हरिद्वार के सभी वर्ग व्यापारी से लेकर होटल, ठेली पटरी आदि सभी आशंकित है और सभी के मन में कॉरिडोर योजना को लेकर भय बना हुआ है। सरकार को किसी भी योजना को लाने से पूर्व हरिद्वार के सभी वर्गों व्यापारियों, होटल व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों से विचार विमर्श कर ही किसी भी योजना को अमली जामा पहनना चाहिए।
इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 2 वर्षों से अधिक समय से हरिद्वार कॉरिडोर योजना पर चोरी छिपे कार्य कर रही थी और जब महानगर कांग्रेस को इस योजना की भनक लगी तो उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी को जागरूक किया जिस कारण व्यापारियों द्वारा एक बड़ी बैठक और महानगर कांग्रेस ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। तब भी भाजपा के स्थानीय विधायक मदन कौशिक और एक पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने हरिद्वार की जनता को भ्रमित करने और झूठ बोलने का काम किया। मगर अब कॉरिडोर योजना की सच्चाई हरिद्वार की जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने बताया कि अपनी रिपोर्ट में हरिद्वार में केवल पीलीभीत हाउस को ही एकमात्र सही होटल बताया बाकी कोई भी होटल उनकी सूची में नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हरिद्वार के व्यापारियों, होटल व्यवसाय करने वाले और अन्य वर्गों की आजीविका नहीं छिनने देंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा और मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिकता को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और ऐसी किसी भी योजना को जो हरिद्वार की धार्मिकता, पौराणिकता और व्यापारियों, होटल, धर्मशालाओं आदि व्यवसाय करने वाले वर्गों का नुकसान करती हो उसका प्रत्येक स्तर पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को हरिद्वार में किसी भी योजना को लाने से पूर्व हरिद्वार के सभी संगठनों राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से विचार विमर्श करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरिद्वार कॉरिडोर योजना चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली योजना है।
बैठक में मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि हरिद्वार जैसे शहर में कॉरिडोर जैसी योजना को लाना जनता के धन की बर्बादी है क्योंकि हरिद्वार एक सीमित क्षेत्र वाला शहर है जहां एक तरफ बिल्व पर्वत और दूसरी तरफ मां गंगा है। इसके अतिरिक्त हर 6 साल में यहां कुंभ और अर्धकुंभ के लिए करोड़ों रुपए का बजट आता है जिससे हरिद्वार के सौंदर्यकरण सहित अनेकों निर्माण कार्य होते हैं। बैठक में बजट होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार के सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने से अतिक्रमण को हटा लें जिससे प्रशासन और सरकार को हरिद्वार के बाजारों की सड़कों की जानकारी हो सके।
बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने महानगर कांग्रेस के बैनर तले निकलने वाले जुलूस को अपना समर्थन देते हुए अपनी सहभागिता हेतु पूर्ण आश्वासन दिया।
बैठक में अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के साथ महामंत्री अशोक कुमार, सचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश पालीवाल, सचिन भारद्वाज, योगेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी अखिलेश चौहान, बर्मन जी, विजय शर्मा, अभय गर्ग, श्याम बग्गा आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!