मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में सहायक पुलिस अधीक्षकों के आगमन के फलस्वरुप जनपद में नियुक्त क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्थानांतरित किया गया है। जिसमें श्री जितन्द्र मेहरा (आईपीएस)
सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर/ लाईन, श्री शान्तनु परासर को क्षेत्राधिकारी लाईन/ऑप्स से क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ आँप्स, श्री स्वप्निल म्याल को क्षेत्राधिकारी सदर से क्षेत्राधिकारी यातायात बुग्गावाला सुश्री निहारिका सेमवाल को
क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर से क्षेत्राधिकारी लक्सर स्थानांतरित किया गया है।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।